कोलकाता में गूंजा वाराणसी का नाम, स्वामी विवेकानंद युवा कप कराटे चैंपियनशिप में 10 में 10 पदक जीतकर बच्चों ने रचा इतिहास
राजातालाब (वाराणसी)।कोलकाता के प्रतिष्ठित स्पेस क्लब में दिनांक 12 जनवरी 2026 को आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा कप फुनाकोसी शोतोकान कराटे चैंपियनशिप–2026 में वाराणसी जिले के कराटे खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने पूरे खेल जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में वाराणसी से गए सभी 10 खिलाड़ियों ने पदक…
