हाल ए फुलमण्डी:1973 में खत्म हो चुका था पट्टा, फिर भी दशकों से कब्जा
वाराणसी (काशीवार्ता)।इंग्लिशिया लाइन स्थित नगर निगम की जिस बेशकीमती भूमि पर लंबे समय से भूमाफिया का कब्जा बना हुआ है, उसका पट्टा वर्ष 1973 में ही समाप्त हो चुका था। यह भूमि जीजीआईसी की तत्कालीन प्रिंसिपल राजेश्वरी देवी को पट्टे पर आवंटित की गई थी। पट्टे की अवधि समाप्त होने के बावजूद यहां फूल मंडी…
