टूटी सड़कें और ओवरफ्लो सीवर से परेशान जैतपुरा का यह क्षेत्र
वाराणसी। स्मार्ट सिटी बनाने के दावों के बीच जैतपुरा का छमुहानी क्षेत्र बदहाल स्थिति से जूझ रहा है। टूटी सड़कों पर ओवरफ्लो करता सीवर और फैला गंदा पानी न केवल राहगीरों को परेशान कर रहा है, बल्कि बीमारियों को भी न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हफ्तों से सीवर लाइन जाम…