करोड़ों रुपए के साइबर ठगी में यस बैंक के कर्मचारियों और शिक्षक के विरुद्ध एफआईंआर दर्ज करने का आदेश
वाराणसी (काशीवार्ता) न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रियल शर्मा ने ३ करोड़ों रुपयों के साइबर फ्रॉड के मामले में यस बैंक के कर्मचारियों और स्वामीनारायणनन्द तीर्थ विद्यालय के शिक्षक पुनीत दीक्षित विरुद्ध थाना प्रभारी भेलूपुर को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। साइबर फ्रॉड के मामले में प्रार्थी पंकज दुबे ने धारा १७३(४) का प्रार्थना पत्र अपने…