बरेका गुमटी बाजार गेट पर गार्ड रूम सील, व्यापार मंडल का विरोध असफल
वाराणसी के बरेका परिसर स्थित गुमटी बाजार गेट पर बने गार्ड रूम को सोमवार सुबह रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने सील कर दिया। इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापार मंडल ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण विरोध असफल रहा। पिछले दिनों पटरी व्यवसायियों ने बरेका व्यापार मंडल पर उत्पीड़न…