यही रात अंतिम, यही रात भारी… लोकसभा चुनाव के कल घोषित होंगे नतीजे, 14 टेबल पर 30 राउंड होगी गिनती
वाराणसी (काशीवार्ता)। आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी जिसका पिछले कई महीनों से देश की जनता को इंतज़ार था। मंगलवार की दोपहर तक काशी का सांसद तय हो जाएगा। 14 टेबल पर 30 राउंड की मतगणना में परिणाम घोषित हो जाएंगे। बता दें कि वाराणसी में पीएम नरेन्द्र मोदी व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय…