DM ने DDU में महिला के साथ दुर्व्यवहार की जांच शुरू कराई, ADM फाइनेंस ने पीड़िता से लिया लिखित बयान
वाराणसी (काशीवार्ता)। DDU अस्पताल में महिला मरीज के साथ हुए दुर्व्यवहार व जन औषधि की दवा फेंकने के मामले को DM Varanasi S.Rajlingam ने गंभीरता से लेते हुए जांच ADM Finance को सौंपी है। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पीड़ित महिला अनुराधा पांडेय से मोबाइल पर बात कर बयान दर्ज किया। एडीएम ने…
