राजातालाब तहसील पर उप जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में अपने कार में ही कोर्ट लगाकर की सुनवाई
वाराणसी जिले के राजातालाब में उप जिलाधिकारी राजातालाब सई आश्रित शाकमुरी ने मंगलवार को राजातालाब तहसील परिसर में अपने कार में ही बैठकर को लगाकर सुनवाई शुरू कर दी। वे अधिवक्ता के विरोध के चलते ऐसा कर रहे थे। तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष चौबे उनके न्यायालय का विरोध कर रहे थे। संतोष का…