कौन सुने फरियाद, अधिकारी नहीं करते फोन पर बात
कमिश्नरेट में दर्जनभर आईपीएस,फिरभी जनमानस न्याय के लिए भटक रहा है दर-दर, नहीं उठता सीयूजी नंबर वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी कमिश्नरेट का नाम बदलने के साथ ही अधिकारियों का व्यवहार भी बदल गया हैं। हाईकोर्ट के अधिवक्ता /समाजसेवी धर्मेंद्र कश्यप का कहना है आम आदमी की समस्या से मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर का कोई सरोकार नही…