नगर निगम ने मार्गो पर चलाया मिस्ट गन, सड़कों की हुई धुलाई एवं व्रती महिलाओं एवं श्रद्वालुओं के धुले पैर
वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर निगम के द्वारा आस्था के महापर्व डाला छठ पर सभी प्रमुख मार्गो, सड़कों की धुलाई की गयी, तथा घाटों एवं कुण्डो पर आने वाले व्रतियों एवं श्रद्वालुओं के मिस्ट गन से उनके पैरों की धुलाई की गयी। वाराणसी नगर निगम द्वारा आज दिनांक-07 नवम्बर को अपराह्न से अपनी तैयारी पूर्ण कर ली थी,…