साधारण फल ‘भेला’ से असाधारण इलाज का मेला
वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी का नाम आते ही मेला, संस्कृति और परंपराओं की छवि सामने आती है। इन्हीं परंपराओं में से एक है मंडुआडीह क्षेत्र में लगने वाला प्राचीन आयुर्वेदिक मेला, जिसे ‘भेले का मेला’ भी कहा जाता है। यह मेला दीपावली की शाम से शुरू होकर अगले दिन सूर्योदय तक चलता है। प्राचीन काल से भारत…