15 दरोगा सहित 19 पुलिसकर्मियों का तबादला

वाराणसी -(काशीवार्ता)– कमिश्नरेट
वाराणसी के काशी जोन में सोमवार को 15 दरोगा सहित 19पुलिसकर्मियों का तबादला हो गया। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने गोमती जोन में स्थानांतरणाधीन चौकी प्रभारी रमना विकास पांडेय को थाने से अटैच कर उनकी जगह पर काशी जोन से दरोगा नवीन चतुर्वेदी को चौकी प्रभारी रमना बना दिया है। काशी जोन में रहे दरोगा राणा राघवेंद्र प्रताप सिंह को थाना जैतपुरा, राकेश कुमार सिंह को थाना कोतवाली, सुनील कुमार गुप्ता को थाना जैतपुरा, रामबालक को महिला थाना, प्रशिक्षु दरोगा शैलेश शमी को थाना कोतवाली, प्रशिक्षु दरोगा नितिन सिंह
को थाना जैतपुरा, गौरव कुमार मिश्रा को थाना भेलूपुर, दीपक कुमार शुक्ला को थाना कोतवाली, आयुष पांडेय को थाना भेलूपुर, गोपाल कुमार सिंह को महिला थाना, टुन्नु सिंह को थाना कोतवाली, भेलूपुर थाने पर तैनात दरोगा प्रबल प्रताप सिंह को महिला थाने भेजा है।
थाना चौक पर तैनात सिपाही दीपांशु सिंह को डीसीपी काशी जोन के सोशल सेल में शामिल किया गया है। महिला सिपाही ऋतंभरा यादव को महिला थाने से थाना सिगरा, थाना चितईपुर पर तैनात सिपाही खुशबू को थाना चेतगंज और शिवाजी चंद्र का हुआ ट्रांसफर रद्द करते हुए कोतवाली पर ही यथावत कर दिया गया है।

TOP

You cannot copy content of this page