सातवें दिन 19 लाख श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

10 लाख से अधिक कल्पवासियों की उपस्थिति, संगम पर उमड़ी आस्था

महाकुंभ (काशीवार्ता)। संगम तट पर सातवें दिन यानि शुक्रवार को आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दोपहर तक 19.01 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।

कल्पवासियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 9.01 लाख तीर्थयात्रियों ने भी कुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान किए।

महाकुंभ की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 16 जनवरी 2025 तक कुल स्नानार्थियों की संख्या 7 करोड़ से अधिक हो चुकी है। श्रद्धालुओं के बढ़ते सैलाब के बावजूद कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। स्पष्ट कर दें कि 11 जनवरी से ही काल्पवास व स्नान ध्यान शुरू हो गया था जो अनवरत जारी है।

TOP

You cannot copy content of this page