विजय नगरम मार्केट की निरस्त 18 दुकानदारों को दोबारा मिल सकती हैं दुकानें

वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज संकेत दिया कि कैंट विजय नगरम मार्केट की निरस्त 18 दुकानदारों को दोबारा दुकानें दी जा सकती हैं बशर्ते नगर निगम सदन व कार्यकारिणी उसे दोबारा अनुमति दे। इस संबंध में विजया नगरम मार्केट के दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मण्डल संजीव मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में नगर आयुक्त से आज मुलाकात की तथा उनसे नियमानुसार पुन: दुकानें आवंटित करने का अनुरोध किया।

प्रतिधिमंडल ने कहा कि वे अवैध निर्माण को तोड़ने को तैयार हैं तथा निगम की अन्य शर्तों को भी मानेंगे। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि इस मामले को वे नगर निगम सदन में रखेंगे। अगर सदन अनुमति देगा तो वे निगम की शर्तों के अनुरूप दुकानें पुन: आवंटित कर सकते हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगर निगम ने अवैध निर्माण करने वाले 18 दुकानों का आवंटन निरस्त कर ताला बंद कर दिया था।

TOP

You cannot copy content of this page