टीवी का पलक लगाते समय हुआ हादसा
घर का इकलौता बेटा था निखिल
वाराणसी -(काशीवार्ता) -रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के देल्हना गांव में बिजली की करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर हुई मौत, वहीं घटना से घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार देल्हना गांव निवासी 17 वर्षीय निखिल राजभर पुत्र दिलीप राजभर देर शाम अपने घर में टीवी का पलक लग रहा था तभी अचानक करंट प्रवाहित होने से वह इसकी चपेट में आ गया आवाज सुनकर परिजन जब तक पहुंचे तब तक वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया जिसे परिवार वालों ने नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। हादसे से मां आशा देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक निखिल अपने पिता दिलीप राजभर का इकलौती संतान था। दो महीने पहले ही बड़ी बहन का शादी हुआ था,रविवार को करंट लगने से इकलौते पुत्र की मृत्यु के बाद पिता दिलीप एकदम टूट से गये हैं। बताया गया कि मृतक किशोर दो बहनों में तीसरे नंबर का था।