बिना टिकट चेकिंग अभियान में 1600 रेल यात्री धराये

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। मुगलसराय रेल मंडल द्वारा बिना टिकट तथा उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने पर लगाम लगाने सहित यात्री जागरूकता के लिए लगातार चलाये जा रहे टिकट चेकिंग अभियान के क्रम में चले दिनभर मेगा ड्राइव में बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा वाले 1600 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे 800000 रुपये जुर्माना वसूले गये। पूरा दिन चले इस अभियान के तहत बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कम्प की स्थिति बनी रही। इस अभियान में डीडीयू मंडल के वाणिज्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में टिकट चेकिंग कर्मी व आरपीएफ कर्मी तैनात रहे। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर अलग-अलग विशेष टिकट चेकिंग दस्ता बनाकर मंडल में सभी दिशाओं से आवागमन वाली ट्रेनों में तथा स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, प्रवेश/निकास आदि जगहों पर पूरी घेरेबंदी के साथ सघन जांच की गई। विशेष कर पैसेंजर, इंटरसिटी ट्रेनों तथा अनारक्षित श्रेणी के कोच में चेकिंग की गई।अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गई और यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता का प्रसार हुआ। इस बाबत सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस तरह का मेगा टिकट चेकिंग अभियान। उन्होंने कहा कि यह दंडनीय अपराध है। रेलवे का सहयोग करें और सभी की सुविधा हेतु सदैव रेल टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

TOP

You cannot copy content of this page