लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित 13 एमएलसी (MLC)आज शुक्रवार को शपथ लेंगे। आज 4 बजे तिलक हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। जहां सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह शपथ दिलाएंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
दरअसल, विधान परिषद की 13 सीटें मई में खाली हुई थीं। सभी निर्वाचित एमएलसी को 14 जून को शपथ दिलाई जाएगी। विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए एनडीए के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से 7 प्रत्याशी भाजपा के थे।
वहीं, सपा 3 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारी थी। सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते। निर्विरोध घोषित हुए प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा बीजेपी हैं। इसके बाद सपा, आरएलडी, सुभासपा और अपना दल (एस) के हैं।