वाराणसी में 125 साल का रिकॉर्ड टूटा: 24 घंटे में 140.8 मिमी बारिश से शहर लबालब


वाराणसी। काशी में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश ने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 140.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इससे पहले 9 अक्तूबर 1900 को 138.9 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड था। बीएचयू के भूभौतिकी विभाग के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह इस सीजन की दूसरी सबसे भारी वर्षा है। इससे पहले 23 अगस्त को 162 मिमी बारिश हुई थी।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार और रविवार को भी मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई हल्की बारिश ने दस बजे तक रफ्तार पकड़ ली और दोपहर ढाई बजे के बाद से रात आठ बजे तक लगातार बरसात होती रही।

भारी वर्षा से शहर के निचले इलाकों के साथ पॉश कॉलोनियों, बीएचयू अस्पताल और आवासीय परिसरों में जलभराव हो गया। बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल में तो कमर तक पानी भर गया। कई गलियां और सड़कें लबालब हो गईं। रवींद्रपुरी कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया, जबकि ट्रॉमा सेंटर, सामनेघाट मार्ग, भगवानपुर, रोहित नगर, साकेत नगर, ब्रह्मानंदनगर, कबीर नगर, सुसुवाही, नासिरपुर, महामनापुरी, सुंदरपुर, चितईपुर, कंदवा और ककरमता में भी स्थिति गंभीर रही।

गुरुबाग, रथयात्रा, नरिया, कमच्छा आदि क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे रिक्शा चालकों ने चलने से इनकार कर दिया। गुरुधाम चौराहा सहित कई स्थानों पर आवाजाही बाधित रही। बाजारों में भी समय से पहले दुकानें बंद करनी पड़ीं। कई पूजा पंडालों में पानी भरने से विसर्जन से पहले की तैयारियां प्रभावित हुईं।

TOP

You cannot copy content of this page