
लोहता के अयोध्यापुर,दयापुर,छितौनी से पूर्व में जल मिशन पंप से हो चुकी है चोरियां।
लोहता: थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में आज बीती देर रात चोरों ने जल जीवन मिशन के तहत लगे पंप से सोलर पैनल की 12 बैटरी चोरी हो गई। सुबह जब आपरेटर दीप चंद पटेल पंप पर पहुंचा तो गेट में ताला चेंज देखकर अपने सुपरवाइजर सूरज कुमार को दिया। मौके पर पहुंचे सुपर वाइजर ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर देते हुए ग्राम प्रधान लखमीपुर जंगबहादुर पटेल को अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जांच पड़ता किया। वहीं ऑपरेटर दीप चंद पटेल ने लोहता पुलिस को लिखित सूचना देते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। दीप चंद ने बताया कि पंप में लगे 24 बैटरी में से चोरों ने 12 बैटरी व थ्री टोर का 90 मीटर वायर, और टूल बॉक्स चोरी कर ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख के आसपास हुई है। ग्राम प्रधान जंगबहादुर ने बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व लोहता के छितौनी गांव से जल मिशन पंप से चोरों ने 12 बैटरी चोरी किया। और इसी तरह 10 माह पूर्व दयापुर गांव से 24 बैटरी चोरी गई। और दो माह पूर्व लोहता के अयोध्यापुर गांव से 24 बैटरी इनवर्टर सहित चोरों ने हाथ साफ कर डाला जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका। चोरों द्वारा जल मिशन पंप से लगातार चोरी होने से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।