बुलन्दशहर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया, यमुनापुरम स्टेडियम व पुलिस लाइन सहित जनपद भर में हुआ योगाभ्यास

बुलन्दशहर, 21 जून 2025 — 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यमुनापुरम स्टेडियम में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद श्री भोला सिंह, स्याना विधायक श्री देवेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य जनों ने भाग लिया और योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में योग मानसिक व शारीरिक शांति का श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि “योग को एक विकल्प नहीं, जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।”

इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तेजवीर सिंह, एएसपी अपराध नकेश कुमार, एएसपी नगर ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस अधिकारी व 2023 बैच के 1232 रिक्रूट आरक्षियों ने भी विभिन्न योगासन व व्यायाम किए। ‘‘करें योग, रहें निरोग’’ के संदेश के साथ पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों, चौकियों व पुलिस कार्यालयों में भी योग शिविरों और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए सभी से प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया गया।

TOP

You cannot copy content of this page