11.40 लाख की ठगी काखुलासा, 2 शातिर गिरफ्तार

शादी का इन्विटेशन बना
साइबर ठगी का जाल

सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने शादी के इन्विटेशन कार्ड के नाम पर एपीके फाइल भेजकर की गई 11.40 लाख रुपये की साइबर ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.40 लाख रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी साइबर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना, सोनभद्र द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, आवेदक अभिषेक कुमार सिंह, निवासी ग्राम ओदार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र को शादी का इन्विटेशन कार्ड बताकर एक एपीके फाइल भेजी गई थी। फाइल डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके खाते से 90 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस संबंध में साइबर क्राइम थाना सोनभद्र पर मु.अ.सं. 18/2025, धारा 318(4) बीएनएस व 66-डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ठगी की रकम महेंद्र सिंह के कॉमन सर्विस सेंटर के वॉलेट में ट्रांसफर की गई थी। जांच में पाया गया कि सीएससी संचालक की अनुपस्थिति में अरुण कुमार व सतीश कुमार ने यूजर आईडी व पासवर्ड का दुरुपयोग कर अपने साथी शुभम जायरो (निवासी कोलकाता) के माध्यम से साइबर फ्रॉड की धनराशि मंगवाई।
पुलिस के अनुसार, उक्त सीएससी वॉलेट में कुल 11.40 लाख रुपये की साइबर ठगी की रकम मंगाई गई थी, जिसमें से अभियुक्तों की निशानदेही पर 8.40 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आईडी ब्लॉक होने की सूचना के बावजूद धन निकासी होने पर जिला समन्वयक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिसके चलते अभियोग में धारा 317(2) व 317(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को शाम 7:30 बजे दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार (निवासी चंदौली) डाक विभाग में संविदा कर्मी है, जबकि सतीश कुमार (निवासी रॉबर्ट्सगंज) सीएससी संचालक ह�

TOP

You cannot copy content of this page