
वाराणसी-( काशीवार्ता)-काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा नए साल में नए पुलिसकर्मी संभालेंगे। अभी ड्यूटी में तैनात 104 पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। हालांकि ये आदेश पुलिसकर्मियों की समयावधि पूरा होने पर किया गया। रविवार रात ज्वाइंट सीपी के. एजिलरसन ने इनके स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इसमें दरोगाओं समेत हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल है।