10 किलो प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा बरामद, एक गिरफ्तार

वाराणसी -(काशीवार्ता)-पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक के कुशल नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा आज जीवन भय कारित करने वाले अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ एक अभियुक्त बबलू पुत्र स्व० पुत्तल निवासी सीके 63/08 छोटी पियरी थाना चौक वाराणसी उर्म 38 वर्ष को बेनिया आटो स्टैण्ड थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथाउक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना चौक में मु0अ0सं0- 159/2025 धारा- 293,125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page