वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात रहे दो पुलिस अधिकारियों को जिले का पुलिस मुखिया बनाकर भेजा गया है। कमिश्नरेट में तैनात रहे श्याम नारायण सिंह और रामसेवक गौतम अब पुलिस कप्तानी करेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। तबादलों की इन्हीं कड़ी में योगी सरकार ने आज दस और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया। आदेश के मुताबिक, एटा, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर, शामली और जालौन के पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल गए हैं।
नई तैनाती में श्याम नारायण सिंह एटा, अभिषेक बिजनौर, नीरज कुमार हरदोई, ईराज राजा गाजीपुर और रामसेवक गौतम शामली के एसपी बनाए गए हैं। लखनऊ और वाराणसी कमिश्नरेट में भी फेरबदल हुए हैं।
एसपी एटा रहे राजेश कुमार सिंह पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, गौरव बंसवाल एसपी प्रशिक्षण और सुरक्षा से पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, केशव चंद्र गोस्वामी पुलिस अधीक्षक हरदोई से एसपी एलआईयू और ओमवीर सिंह एसपी गाजीपुर से पुलिस उपयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाकर भेजे गए हैं।