
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक के कुशल नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.12.2025 को सीताराम मन्दिर के पास चौक कमिश्नरेट वाराणसी की एक दुकान से 14.200 कि.ग्रा. अवैध चाइनीज माँझा के साथ 03 नफर अभियुक्तगण 1. सचिन सहगल उर्फ रिंकू पुत्र उदय कुमार सहगल निवासी एन. 10/36 डी लखरांव, ककरमत्ता, थाना भेलूपुर, उम्र करीब 42 वर्ष 2. उमेश कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० सत्येन्द्र कुमार गुप्ता निवासी सी. के. 12/23 ब्रह्मनाल थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 54 वर्ष 3. शिव कुमार सिंह पुत्र स्व० जगन्नाथ सिंह निवासी एन 1/12-14 गंगोत्री विहार कालोनी थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष को दिनांक 25.12.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बंध थाना चौक में मु0अ0सं0 158/2025 धारा- 293,125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियक्तगण का विवरणः –
- सचिन सहगल उर्फ रिंकू पुत्र उदय कुमार सहगल निवासी एन. 10/36 डी लखरांव, ककरमत्ता, थाना भेलूपुर, उम्र करीब 42 वर्ष ।
- उमेश कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० सत्येन्द्र कुमार गुप्ता निवासी सी. के. 12/23 ब्रह्मनाल थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 54 वर्ष।
- शिव कुमार सिंह पुत्र स्व० जगन्नाथ सिंह निवासी एन 1/12-14 गंगोत्री विहार कालोनी थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 25.12.2025 को, स्थान- सीताराम मन्दिर के पास थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण:-14.200 कि.ग्रा. अवैध प्रतिबंधित माँझा ।
घटना का विवरणः- दिनांक 25.12.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर सीताराम मन्दिर के पास ब्रह्मनाल से
जीवन भय कारित करने वाले 14.200 कि.ग्रा. अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ 03 अभियुक्तगण 1. सचिन सहगल उर्फ रिंकू पुत्र उदय कुमार सहगल निवासी एन. 10/36 डी लखरांव, ककरमत्ता, थाना भेलूपुर, उम्र करीब 42 वर्ष 2. उमेश कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० सत्येन्द्र कुमार गुप्ता निवासी सी. के. 12/23 ब्रह्मनाल थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 54 वर्ष 3. शिव कुमार सिंह पुत्र स्व० जगन्नाथ सिंह निवासी एन 1/12-14 गंगोत्री बिहार कालोनी थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः –
- श्री दिलीप कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी
- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल, थाना चौक, कमि० वाराणसी
- उ0नि0 श्री भरत पाण्डेय थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी
- म0उ0नि0 सुश्री मानसी वर्मा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
- म0उ0नि0 सुश्री मुन्नी कुमारी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
- हे0का0 दिलीप कुमार सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
- का0 चन्दन पाण्डेय थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी
- का0 भोलू खरवार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
- का0 भानू प्रताप थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
