बिजनेस प्लान अन्तर्गत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के को सुदृढ़ करने हेतु ₹ 824 करोड़ स्वीकृत

विद्युत वितरण तंत्र को सुदृढ़ करके उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी

कार्य योजना में नए उपकेन्द्रों का निर्माण, 33 केवी नए लाइनों का निर्माण, लाइनों के सुदृढ़ीकरण एवं विभक्तिकरण आदि कार्य शामिल हैं

बिजनेस प्लान में कैपेसिटर से संबंधित कार्य भी सम्मिलित किए गए हैं जिससे लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) हेतु बिजनेस प्लान 2025–26 अनुमोदित किया गया है जिसकी कुल अनुमानित लागत ₹ 824 करोड़ है। बिजनेस प्लान के अन्तर्गत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत वितरण तंत्र को सुदृढ़ कराया जायेगा जिससे कि सम्मानित उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उक्त बिजनेस प्लान में फीडरों, परिवर्तकों एवं उपकेन्द्रों पर अतिभारिता एवं ट्रिपिंग का गहन विश्लेषण कर विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं भविष्य की मांग का आंकलन करते हुए दीर्घकालिक कार्य योजना बनायी गयी है।

इस योजना के अंतर्गत प्रस्तावित मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं:-

  • 11 अद्द नए उपकेन्द्रों का निर्माण।
  • 25 अदद् 33 केवी नए लाइनों का निर्माण।
  • 34 अदद् 33 केवी लाइनों के सुदृढ़ीकरण का कार्य।
  • 52 अदद् पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि।
  • 158 अदद् 11 के0वी0 लाइनों के विभक्तिकरण का कार्य।
  • 7493 अदद् नए वितरण ट्रांसफार्मर / वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि का कार्य।
  • 2133 अदद् अन्य विविध सुरक्षा संबधी कार्य जैसे वी०सी०वी० की स्थापना, अर्थिंग आदि।

बिजनेस प्लान के अन्तर्गत वितरण परितर्वकों के एल०टी० सुरक्षा कार्यों के लिए लगभग ₹50 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है, जिससे वितरण परितर्वकों नेटवर्क को सशक्त किया जा सकेगा और फील्ड में ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। भंडारण क्षमता बढ़ाने हेतु स्टोर के लिए भी धनराशि आवंटित की गयी है।

इस वर्ष बिजनेस प्लान में कैपेसिटर से संबंधित कार्य भी सम्मिलित किए गए हैं जिससे लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, एक हाई-टेक लैब के विकास का कार्य भी योजना में शामिल है, जिसमें इन-हाउस सामग्री परीक्षण की व्यवस्था होगी, जिससे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।

बिजनेस प्लान के क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना पहले ही तैयार की जा चुकी है और क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी कार्य निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्यदायी का चयन कर यथाशीघ्र पूर्ण करा लिये जायें जिससे कि आगामी गर्मियों में उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।

TOP

You cannot copy content of this page