मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा: दर्शन, समीक्षा और बैठकें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित होने के बाद यह उनका पहला अयोध्या दौरा होगा। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकॉप्टर से मंगलवार दोपहर 4 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे और 4:10 बजे हनुमंत लला के दर्शन करेंगे। इसके बाद 4:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि पहुँचकर रामलला के दरबार में माथा टेकेंगे। शाम 5:15 बजे आयुक्त सभागार पहुँचकर 6:45 बजे तक जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मंडल और जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6:50 बजे सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे शाम 7:30 से 8 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। रात 8:30 से 9 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ बैठक करेंगे और यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।

7 अगस्त को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से रवाना होकर रामकथा पार्क के पास राम मंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस रामचंद्र दास के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 10:30 बजे दिगंबर अखाड़े में परमहंस की मूर्ति का अनावरण कर भंडारे में शामिल होंगे। 11:15 बजे दिगंबर अखाड़ा से रवाना होकर रामकथा पार्क आएंगे और 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

TOP

You cannot copy content of this page