उन्नाव में 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारियां तेज, भव्य झांकियों के साथ निकलेगी यात्रा

उन्नाव। जिले में 15वीं साईं शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में साईं मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र वर्मा ‘बाबा जी’ ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा को पहले से अधिक भव्य और आकर्षक रूप दिया जा रहा है। यात्रा में साईं रथ, सुंदर झांकियां और नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक विशेष आकर्षण 12 और 13 जनवरी को होने वाली राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह पहली बार है जब शोभा यात्रा से पहले मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर महर्षि भृगु पीठाधीश्वर एवं भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक श्री गुरु गोस्वामी सुशील जी महाराज तथा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से आचार्य ज्ञानेंद्र आनन्द किशोर गोस्वामी जी उर्फ छोटू महाराज की उपस्थिति रहेगी।

शोभा यात्रा शनिवार सुबह 10 बजे भरत मिलाप से प्रारंभ होकर हरदोई पुल, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और लोक नगर चौराहा होते हुए साईं पुरम चौरा मोड़ स्थित साईं मंदिर पर संपन्न होगी। यात्रा में प्रभु श्रीराम, खाटू श्याम जी, बाबा महाकाल, हनुमान जी और राधा-कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी।

यात्रा के समापन के बाद दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं और उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सचिव सौरभ वर्मा, संरक्षक अजय कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित, यात्रा उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर यादव, सदस्य आदित्य बाजपेई, अफान सैलू, विधि सलाहकार सतीश कुमार त्रिवेदी सहित सनी सरदार, मनोज कुमार, मनोज वर्मा, सचिन और अन्य पदाधिकारी व साईं भक्त उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page