सारनाथ में मुठभेड़, महेंद्र गौतम हत्याकांड का 1 लाख का इनामिया शूटर गिरफ्तार

वाराणसी। थाना सारनाथ क्षेत्र में कालोनाइज़र महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या करने वाले 1 लाख रुपये के इनामिया शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 03/04 जनवरी 2026 की रात थाना सारनाथ पुलिस और SOG की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार थाना सारनाथ पर दर्ज मु.अ.सं. 389/2025 धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस, 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट, बढ़ोतरी धारा 109(1) बीएनएस तथा 7/25 आयुध अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त अरविन्द यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू यादव को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ग्राम सिमराफैज गांव, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर का निवासी है।

गिरफ्तारी के समय अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से दो अवैध असलहे, जिंदा कारतूस तथा 750 रुपये नकद बरामद हुए।

घायल अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस गिरफ्तारी को हत्याकांड के खुलासे में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page