दशाश्वमेध घाट पर चला जनजागरूकता अभियान, लोगों को दी गई साइबर सुरक्षा और नए कानूनों की जानकारी

वाराणसी। शासन की मंशा और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी की ओर से गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध, मिशन शक्ति और हाल ही में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूक करना था।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने घाट पर मौजूद आमजन को साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। लोगों को बताया गया कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी गई।

थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस कार्यक्रम में दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी, उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल सचिन राव सहित थाना दशाश्वमेध की साइबर सेल और मिशन शक्ति टीम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

टीम ने लोगों को पंपलेट वितरित किए और समझाया कि सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और पुलिस के इस जनहितकारी प्रयास की सराहना की।

TOP

You cannot copy content of this page