अधिवक्ता राजा आनन्द ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत पर परिवार का आरोपकहा – “कफ सिरप माफिया ने की हत्या”; प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्यायिक जांच की मांग

वाराणसी। अधिवक्ता राजा आनन्द ज्योति सिंह की पिछले वर्ष हुई संदिग्ध मौत को लेकर परिवार अब इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि कफ सिरप माफिया द्वारा की गई सुनियोजित हत्या बता रहा है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चोलापुर क्षेत्र के बर्थरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर पूरा मामला समझा।

परिवार ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत से ही सच को दबाने की कोशिश की और जांच को गलत दिशा में मोड़ दिया। परिजनों के आरोपों ने स्थानीय पुलिस की भूमिका और न्यायिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अजय राय ने कहा कि इस मामले की जांच अब यूपी पुलिस नहीं, बल्कि न्यायिक जांच से कराई जानी चाहिए, ताकि वास्तविक आरोपी सामने आएं और कफ सिरप माफिया पर कड़ी कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि मृतक राजा ज्योति सिंह अपने परिवार के इकलौते सहारा थे। उनकी मौत के बाद पत्नी और तीन छोटे बच्चे बेहद कठिन हालात में हैं।

अजय राय ने सवाल उठाया कि क्या सरकार का बुलडोजर इस परिवार की पीड़ा नहीं देख पा रहा। क्या न्याय मांगना भी अपराध माना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस दौरान अजय राय के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, अशोक सिंह, रोहित दुबे, परवेज खां, विनीत चौबे, सैय्यद आदिल, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अमरनाथ मिश्रा, योगेंद्र सिंह, यूनुस, राजेंद्र चौबे, गिरीश त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page